‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर राष्ट्रव्यापी वृहद जागरूकता अभियान के क्रम में उज्जैन नगर निगम में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हुई, जिसके तहत आज दिनांक 15 सितम्बर को उज्जैन नगर निगम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन मुख्य अतिथि रहे। इनके अलावा विधायक मोहन यादव, महापौर मीना विजय जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, कलेक्टर संकेत भोंडवे तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, सभी पार्षद एवं निगमकर्मी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी। तत्पश्चात एक नुक्कड़ नाटक हुआ। बाद में सभी गणमान्यजनों ने आगर रोड़ पर सफाई की।
इस अभियान के दौरान उज्जैन नगर को स्वच्छता में देश में अग्रणी बनाने के प्रयास किये जायेंगे। स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन 2 अक्टूबर, गाँधी जयंती के दिन टॉवर चौक पर स्वच्छता अभियान का समापन किया जायेगा।